लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के उपविजेता बने

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन, ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस (All England Open Badminton Championships) 2022 के उप-विजेता रहे हैं. बर्मिंघम में खेले गये फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसन (Viktor Axelsen) ने सेन को पराजित कर इस प्रतियोगिता के विजेता बने. लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के मौजूदा चैंपियन ली ज़ी जिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

मुख्य तथ्य: एक दृष्टि

  • 21 साल बाद किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई थी. वह फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने.
  • इससे पहले प्रकाश नाथ ने 1947, प्रकाश पादुकोण ने 1980 और 1981 और पुलेला गोपीचंद ने 2001 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
  • 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं.

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियंस: एक दृष्टि

  • ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियंस, बैडमिंटन का दुनिया का सबसे पुराना व प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1899 में हुई थी.
  • अभी तक सर जॉर्ज थॉमस (ब्रिटेन) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बने हुए हैं, जिनके नाम कुल 21 खिताब (चार मेंस सिंगल्स, नौ मेंस डबल्स और आठ मिक्स्ड डबल्स) दर्ज हैं.
  • अमेरिका की जूडी डेवलिन के नाम (10 वूमेंस सिंगल्स और सात डबल्स) ऑल इंग्लैंड ओपन में सबसे की सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 17 खिताब है. टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे अधिक 10 महिला सिंगल्स खिताब भी दर्ज हैं.
  • इंडोनेशिया के रूडी हार्टोनो सबसे अधिक आठ ऑल इंग्लैंड ओपन मेंस सिंगल्स खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है.