अमेरिकी उद्योगपति ऐलोन मस्‍क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया

चर्चित अमेरिकी उद्योगपति ऐलोन मस्‍क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण सौदा 44 अरब डॉलर का है, जिसकी घोषणा ट्विटर ने 25 अप्रैल को की. ट्विटर कंपनी के बोर्ड ने अरबपति एलोन मस्‍क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

मुख्य बिंदु

  • एलोन मस्क ने ट्विटर को एक निजी संगठन बनाने की योजना बनाई है. ट्विटर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित इस समझौते के अंतर्गत ट्विटर के शेयर सूची से हटा दिए जाएंगे और इसका निजीकरण कर दिया जाएगा.
  • सौदे की शर्तों के अनुसार शेयरधारकों को उनके स्वामित्व वाले ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर नकद प्राप्त होंगे.
  • ऐलोन मस्‍क दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अमेरिकी उद्यमी, निवेशक और इंजीनियर हैं. एलन अंतरिक्ष यान निर्माता और प्रक्षेपण कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक, सीईओ और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सह-संस्थापक, सीईओ हैं.
  • एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया है.
  • सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) की स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी. जिसके बाद अब तक इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. ब्रेट टेलर ट्विटर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.