प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को 24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार 2022 से सम्‍मानित किया गया. राष्‍ट्र-निर्माण में अनुकरणीय योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.

प्रख्यात गायक राहुल देशपांडे, अभिनेत्री आशा पारेख और अभिनेता जैकी श्रॉफ को मास्टर दीनानाथ स्पेशल ऑनर पुरस्कार दिया गया है.

भारतीय संगीत के लिए राहुल देशपांडे को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार, संजय छाया को नाटक के लिए बेस्ट ड्रामा अवार्ड और मुंबई डब्बावाला को मास्टर दीनानाथ आनंदमयी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार: एक दृष्टि

यह पुरस्‍कार भारत रत्‍न लता मंगेशकर की स्मृति में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इस पुरस्कार के पहले विजेता हैं.

यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष ऐसे व्यक्तियों को दिया जायेगा जिन्होंने राष्ट्र और उसके नागरिकों के प्रति अग्रणी और अनुकरणीय योगदान दिया हो.