फ्रांस में एमैनुअल मैक्रों दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए

फ्रांस में वर्तमान राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. 44 वर्षीय मैक्रों बीस वर्ष में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले राष्‍ट्रपति हैं. बीस वर्ष पहले श्री ज़्याक शिराक दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए थे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 24 अप्रैल को निर्णायक चरण का मतदान हुआ था. इस चरण में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और दक्षिणपंथी मरीन ली पेन के बीच मुकाबला था. मैक्रों ने 58.2 प्रतिशत वोटों के साथ राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया जबकि मरीन लीपेन को 41.8 प्रतिशत वोट मिले. 2017 के चुनाव में मैक्रों ने ली पेन को पराजित कर 39 साल की उम्र में  फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बने थे.