बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप (Street Child Cricket World Cup) सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा. इसमें 16 देशों की 22 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इसका आयोजन स्‍ट्रीट चाइल्‍ड यूनाइटिड और सेव द चिल्‍ड्रन इंडिया मिलकर करेंगे. इस प्रतियोगिता में लड़कों के अलावा लड़कियां और किन्‍नर भी हिस्‍सा लेंगे.

वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता लंदन में हुई थी, जिसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था और टीम इंडिया साउथ ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.

इस वर्ष भाग लेने वाले देश बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे हैं.