इजरायल ने ‘आयरन बीम’ लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का परीक्षण किया

इजरायल ने 15 अप्रैल को लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम (laser missile defence system) ‘आयरन बीम’ (Iron Beam)  का परीक्षण किया था. विश्व में किस देश द्वारा किया गया यह पहला  लेजर आधारित मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का सफल परीक्षण है. इजरायल ने इस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का नाम ‘आयरन बीम’ दिया है. इस लेजर वेपन को जमीन, हवा और समुद्र में तैनात किया जा सकता है.

मुख्य बिंदु

  • परीक्षण में इस डिफेंस सिस्‍टम ने मोर्टार, रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइलों द्वारा किये गये परीक्षण हमले को नष्ट कर दिया.
  • इसके एक वार के इस्तेमाल में आने वाला खर्च केवल 267 रुपये है. इजरायल हमास के रॉकेट हमलों को रोकने के लिए कई वर्षों से अपने काफी महंगे आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का उपयोग कर रहा था जिसका इस्तेमाल काफी महंगा था.
  • आयरन डोम की जगह लेने वाले इस आयरन बीम डिफेंस सिस्‍टम को देश के हवाई रक्षा कवच को मजबूत करने के लिए बनाया गया है.