लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह देश के 29वें सेना प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जनरल एमएम नरवणे का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल, 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे: एक दृष्टि

  • इस पद पर पहुंचने वाले वो पहले इंजीनियर हैं. अब तक इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड अधिकारी ही सेना प्रमुख बनते रहे हैं.
  • लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अभी थल सेना के उप-प्रमुख हैं. थल सेना का उप-प्रमुख बनने से पहले वह पूर्वी सैन्य कमांडर के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान नियंत्रण रेखा (LOC) पर इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी.
  • दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन पराक्रम के तहत पश्चिमी सीमा पर हथियारों और सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी गई थी. इस घटना के वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए थे.
  • उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है.