फोर्ब्स ‘ग्लोबल 2000’ सूची: रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में, और हैथवे विश्व में शीर्ष पर

फोर्ब्स की दुनिया भर की कंपनियों की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ (Forbes Global 2000) सूची हाल ही में जारी की थी. इस सूची में फोर्ब्स ने वर्ष 2022 के लिए शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी की है. यह रैंकिंग बिक्री, लाभ, परिसंपत्ति और बाजार मूल्यांकन जैसे मानकों के आधार पर किया गया है. इस सूची में बर्कशायर हैथवे विश्व में जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में पहले स्थान पर है.

फोर्ब्स की ग्लोबल 2000: एक दृष्टि

  • उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर विश्व में 53वें स्थान पर जबकि भारत में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इसके बाद 105वें स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक, 153वें स्थान पर एचडीएफसी बैंक और 204वें स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है.
  • रिलायंस की अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच बिक्री 104.6 अरब डॉलर रही और यह ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसका सालाना राजस्व 100 अरब डॉलर से अधिक है. एसबीआई 56.12 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की बड़ी कंपनियों के मामले में दूसरे स्थान पर है.
  • विश्व स्तर पर बर्कशायर हैथवे ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. चीन का औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक सूची में लगातार नौ वर्षों तक शीर्ष पर रहने के बाद दूसरे स्थान पर आ गया. सऊदी अरब की तेल कंपनी ‘सऊदी अरामको’ ने तीसरा स्थान हासिल किया.