खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2022: जैन विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक बंगलुरू में किया गया था. इन खेलों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था. यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा संस्करण था. इन खेलों में 200 विश्वविद्यालयों के लगभग 4000 खिलाडीयों ने भाग लिया.

जैन विश्वविद्यालय ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्‍य पदक जीते. पदक तालिका में वह शीर्ष स्थान पर रहा. लवली प्रोफेशनल विश्‍वविद्यालय (LPU) पंजाब ने 17 स्‍वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्‍य पदक जीतते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया.