मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट 2022: अल्कारेज ने पुरुष और ओन्स जबूर ने महिला एकल जीता

मैड्रिड ओपन टेनिस (Madrid Open Tennis) टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने और महिला एकल का खिताब ओन्स जबूर (Ons Jabeur) ने जीता.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022, 26 अप्रैल से 8 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से हराया. 19 वर्षीय दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी अल्काराज ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को, और क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल हराया था.
  2. महिला एकल: महिला वर्ग में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया.
  3. पुरुष युगल: नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और यूनाइटेड किंगडम के नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और मेक्सिको की गिउलिआना ओल्मोस की जोड़ी ने अमेरिका के देसीरा क्रावज़िक और नीदरलैंड के डेमी शूर्स को हराया.