शेख मोहम्मद को UAE का राष्ट्रपति चुना गया, मौजूदा राष्ट्रपति शेख खलीफा का निधन

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को संयुक्त अरब अमारात (UAE) का राष्ट्रपति चुना गया है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और अबू धावी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का स्थान लिया है, जिनका निधन हो गया था.

नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का चुनाव फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने किया. शेख मोहम्मद ने फेडरल सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों से मुलाकात की. इस परिषद में संयुक्त अरब अमारात के सात अमारातों के शासक शामिल हैं.

शेख़ ख़लीफा बिन ज़ायद अल नाहयान का निधन

UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का निधन 14 मई को हो गया था. उन्होंने 3 नवंबर, 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कार्य किया.

शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के नेतृत्व में भारत और संयुक्त अरब अमारात के संबंध परस्पर हितों की दृष्टि से काफी सफल रहे हैं.