पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा, सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता पुरस्कार वाशिंगटन पोस्ट को

साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize 2022) के विजेताओं की घोषणा 9 मई को की गई थी. इस वर्ष वाशिंगटन पोस्ट ने सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता में पुलित्जर पुरस्कार जीता है, जिसने 6 जनवरी 2021 के कैपिटल हिल पर हमले की रिपोर्टिंग की थी.

मुख्य बिंदु

  • पुरस्कार प्राप्त भारतीयों में अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) शामिल हैं.
  • रायटर्स के दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी की पिछले साल अफगानिस्‍तान के सैनिकों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई थी.
  • न्यूयार्क टाइम्स ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग दोनों श्रेणी में ही पुरस्कार जीता.
  • मियामी हेराल्ड के कर्मचारी, फ्लोरिडा में समुद्रतट अपार्टमेंट टावरों के ढहने के कवरेज के लिए ‘ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग’ श्रेणी में पुरस्कार दिया गया.

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize): एक दृष्टि

  • पुलित्जर पुरस्कार, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है. इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • यह पुरस्कार पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है. यह पत्रकारिता के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
  • इस पुरस्कार की घोषणा प्रत्येक वर्ष कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. यह पुरस्कार 21 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.
  • पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.