केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर सातवीं बार संतोष ट्रॉफी विजेता बना

75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता केरल ब्लास्टर्स ने जीत ली है. मंजेरी के पायनाड स्‍टेडियम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में केरल ब्लास्टर्स ने 32 बार के चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर विजेता बना. केरल सातवीं बार इस ट्रॉफी का विजेता बना है.

संतोष ट्रॉफी: एक दृष्टि

संतोष ट्रॉफी की शुरुआत साल 1941 में हुई थी. इसका आयोजन इंडियन फुटबॉल असोसिएशन (IFA) के द्वारा किया जाता है. साल 1996 में नेशनल फुटबॉल लीग की शुरुआत से पहले संतोष ट्रॉफी देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता थी. हर साल 37 टीमों के बीच ये प्रतियोगिता खेली जाती है जिसमें क्षेत्रीय फुटबॉल संघों की टीमें भाग लेती हैं. ये टीमें पांच जोन में बंटी होती हैं और क्वालीफाइंग राउंड के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचती हैं.