वैज्ञानिकों ने की चांद की मिट्टी में पहली बार पौधे उगने में सफलता पाई

वैज्ञानिकों ने की चांद से लायी गयी मिट्टी में पहली बार पौधे उगने में सफलता पाई है. चांद से मिट्टी के ये नमूने 1969 और 1972 में नासा के मिशनों के दौरान इकट्ठे किए गए थे, जिन पर वैज्ञानिकों ने पौधे उगाए हैं.

मुख्य बिंदु

  • धरती के पौधों का दूसरी दुनिया की मिट्टी में उग पाना मानवता के लिए बहुत बड़ी सफलता है. इससे संभावना पैदा होती है कि धरती पर पनपने वाले पौधों को दूसरे ग्रहों पर भी उगाया जा सकता है.
  • नासा ने इस प्रयोग के लिए केवल 12 ग्राम मिट्टी ही दी थी जो कि Apollo 11, Apollo 12 और Apollo 17 मिशन के दौरान इकट्ठा की गई थी.
  • वैज्ञानिकों ने 12 छोटे कंटेनरों में इस मिट्टी में अरबिडोप्सिस थालियाना (Arabidopsis thaliana)  नाम के एक कम फूल वाले खरपतवार के बीज डाले. कुछ दिनों बाद पौधे उग आए.
  • यह मिट्टी नुकीले कणों और ऑर्गेनिक मैटिरियल की कमी के चलते धरती की मिट्टी से बहुत अलग है, इसलिए वैज्ञानिकों को शंका थी कि शायद पौधे न उगें.