वर्ष 2022 का टेंपलटन पुरस्कार फ्रैंक विल्जेक को दिया गया

वर्ष 2022 का टेंपलटन पुरस्कार (Templeton Prize) भौतिक विज्ञानी फ्रैंक विल्जेक (Frank Wilczek) को दिया गया गया है. यह प्राप्त करने वाले वह छठे नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. उन्हें एच डेविड पोलित्ज़र और डेविड ग्रॉस के साथ वर्ष 2004 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

टेंपलटन पुरस्कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार जॉन टेम्पलटन द्वारा वर्ष 1972 में स्थापित किया गया था. टेंपलटन पुरस्कार प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसकी उपलब्धियां सर जॉन टेम्पलटन की परोपकारी दृष्टि को आगे बढ़ाती हैं.
  • यह पुरस्कार जॉन टेम्पलटन फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है. पहला टेंपलटन पुरस्कार वर्ष 1973 में मदर टेरेसा को दिया गया था.