अमनदीप सिंह गिल संयुक्त राष्ट्र में प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्त

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भारत के वरिष्‍ठ राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्‍त किया है. वे अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग में कार्यक्रमों का समन्‍वय करेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें “डिजिटल प्रौद्योगिकी पर एक विचारशील नेता” के रूप में वर्णित किया है, जिनके पास सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति के लिए जिम्मेदारी और समावेशी रूप से डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने की ठोस समझ है.

श्री गिल 2016 से 2018 तक जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि थे. वे इस समय जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय और विकास अध्ययन के स्नातक संस्थान में डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अनुसंधान परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.