75वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2022: फिल्म ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

75वां कांस फिल्म समारोह (75th Cannes Film Festival 2022) 17 मई से 28 मई तक फ्रांस के ग्रैंड लुमियर थिएटर में आयोजित किया गया था. यह इस फिल्‍मोत्‍सव का 75वाँ आयोजन था.

पुरस्कार विजेताओं का चयन फ्रांसीसी अभिनेता विन्सेंट लिंडन की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जूरी ने किया था. इस जूरी में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल थी.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस’ (Triangle of Sadness) को दिया गया.

शौनक सेन को ‘लोए द् ओर, पुरस्‍कार

भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन को इस महोत्‍सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ‘लोए द् ओर’ (L’Oeil d’Or) पुरस्‍कार दिया गया है. शौनक सेन को यह पुरस्‍कार उनके वृत्‍तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीद्ज़’ (All That Breathes) के लिए दिया गया है.

मुख्य पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

  1. पाल्मे डी ओर: ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस (रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: जर अमीर इब्राहिमी (होली स्पाइडर)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: सॉंग कांग (हो ब्रोकर के लिए)
  4. ग्रैंड प्रिक्स: स्टार्स एट नून (क्लेयर डेनिस द्वारा निर्देशित) और क्लोज़ (लुकास धोंटे द्वारा निर्देशित)
  5. जूरी प्राइज: ईओ (जेरज़ी स्कोलिमोव्स्की द्वारा निर्देशित) और ले ओटो मोंटेग्ने (चार्लोट वेंडरमेर्श और फेलिक्स वैन ग्रोएनिंगन द्वारा निर्देशित)
  6. लोए द् ओर (Golden Eye): ऑल दैट ब्रीद्ज़ (भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन द्वरा निर्देशित वृत्‍तचित्र)

कान फिल्मोत्सव: एक दृष्टि

कान फ़िल्मोत्सव (le Festival international du film de Cannes or simply le Festival de Cannes) का प्रारंभ 1939 में हुआ था. यह विश्व के सबसे सम्मान जनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है.

कान फिल्मोत्सव में भारत

  • प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
  • दूसरी बार 1956 में सत्यजीत राय की ‘पथेर पांचाली’ को यह पुरस्कार मिला.
  • कान में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ (1983) को स्पेशल जूरी अवार्ड और मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ (1988) को कैमरा डि ओर तथा आडियंस अवार्ड मिल चुका है.
  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया.
  • भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.