भारत के रोनाल्डो सिंह ने एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

भारत के रोनाल्डो सिंह ने 23 जून को एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप (Asian Track Cycling Championships) 2022 में रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक  सीनियर वर्ग के स्प्रिंट इवेंट में जीता. चैंपियनशिप में यह उनका तीसरा पदक था. इससे पहले, उन्होंने 1 किमी टाइम ट्रायल और टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता था.

मुख्य बिंदु

  • जापान के राइडर केंटो यामासाकी ने रोनाल्डो को बैक-टू-बैक दो रेसों में हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा का कांस्य पदक कजाकिस्तान के एंड्री चुगे ने जीता.
  • IGI स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 41वीं सीनियर और 28वीं जूनियर एशियन ट्रैक और 10वीं पैरा ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में जापान ने 18 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • कोरिया 12 स्वर्ण, 14 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि कजाकिस्तान ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
  • भारतीय साइक्लिंग टीम ने चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 6 रजत और 15 कांस्य सहित 23 पदक जीते, जो किसी भी भारतीय साइकिलिंग दल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.