बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर

बोलाट तुर्लिखानोव कप (Bolat Turlykhanov Cup) कुश्ती प्रतियोगिता में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. इसमें कुल छह स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं.

  • भारत के छह स्वर्ण पदकों में से पांच पदक महिला प्रतिभागियों ने अपने नाम किये. 14 पदकों के साथ ईरान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  • सरिता मोर ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मनीषा ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में सीनियर्स में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. मानसी अहलावत ने 57 और साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये. दिव्या काकरान ने भी 68 किग्रा में स्‍वर्ण पदक जीता. पुरुष वर्ग में अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता, कजाख्‍स्‍तान के अलमाटी में 2 से 5 जून तक खेला गया था.