भारत ने FIH हॉकी 5-S चैंपियनशिप का खिताब जीता

भारत ने FIH हॉकी फाइव्स (FIH Hockey 5s) चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. स्विट्जरलैंड के लुसान में 5 जून को खेले गये फाइनल में भारत ने पोलैंड को 6-4 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

  • इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम को किसी भी मुकाबले में हार नहीं मिली. इस तरह राउंड रॉबिन लीग चरण में 10 अंक के साथ पांच टीम की तालिका में शीर्ष पर रही. पोलैंड 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहा.
  • हॉकी फाइव्स (Hockey 5s): एक दृष्टि
  • हॉकी फाइव्स (Hockey 5s) हॉकी संस्करण में प्रत्येक टीम से पांच-पांच खिलाडी हिस्सा लेते हैं जिनमें 4 फील्ड खिलाडी और एक गोलकीपर होते है.
  • खेल का मैदान भी 55 मीटर लंबा और 41.70 मीटर चौड़ा है जो एक नियमित पिच के आकार का लगभग आधा है.