फ्रेंच ओपन 2022: राफेल नडाल ने पुरुष और इगा स्विटेक ने महिला एकल जीता

वर्ष 2022 का फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis tournament) 16 मई से 5 जून तक पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में खेला गया था. यह फ्रेंच ओपन का 126वां संस्करण था. इस टूर्नामेंट के मुख्य विजेताओं के सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: इस वर्ष पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने जीता. फाइनल में नडाल ने नॉर्वे के कास्पर रूड को हराया. नडाल ने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 14वीं बार जीता है.

महिला एकल: महिला एकल की विजेता पोलिश टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक (Iga Swiatek) रहीं. फाइनल मैच में उन्होंने अमेरिका की कोको गौफ को हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

टाइटलविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलराफेल नडाल (स्पेन)कैस्पर रूड (नार्वेजियन)
महिला एकलइगा स्विटेक (पोलैंड)कोको गौफ (अमेरिका)
पुरुष युगलमार्सेलो अरवलो (अल सल्वाडोर),
जीन-जूलियन रोजर (नीदरलैंड)
इवान डोडिग (क्रोएशियाई),
ऑस्टिन क्रेजिसेक (अमेरिका)
महिला युगलकैरोलीन गार्सिया (फ्रेंच),
क्रिस्टीना मलादेनोविक (फ्रांस)
जेसिका पेगुला (अमेरिका),
कोको गौफ (अमेरिका)

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.