वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

कोलंबिया में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव में पेट्रो को 50.48 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रोडोल्फो हर्नांडेज को 47.26 प्रतिशत वोट मिले.

मुख्य बिंदु

  • यह पहली बार है जब कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के लिए किसी वामपंथी नेता को चुना गया है.
  • यह चुनाव ऐसे वक्त में हुआ है जब कोलंबिया बढ़ती असमानता, मुद्रास्फीति और हिंसा से जूझ रहा है.
  • नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अब विघटित हो चुके ‘एम-19’ आंदोलन में शामिल थे और समूह के साथ भागीदारी के आरोप में जेल की सजा के बाद उन्हें माफी दी गई थी.
  • गुस्तावो पेट्रो कोलंबिया गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में इवान डुके मर्केज़ का स्थान लेंगे. जिन्होंने अगस्त 2018 को पदभार संभाला था.