कपिलवस्तु से भगवान बुद्ध से संबद्ध अवशेष का मंगोलिया में प्रदर्शनी

कपिलवस्तु से भगवान बुद्ध से संबद्ध चार पवित्र अवशेषों का मंगोलिया में प्रदर्शनी लगाई गयी है. यह प्रदर्शनी 13 जून से 27 जून तक मंगोलिया में गंदन मठ के बत्त्सगान मंदिर सभा भवन में लगाया गया है.

इस प्रदर्शनी में भारत के कपिलवस्तु से ले जाए गए भगवान बुद्ध से संबद्ध चार पवित्र अवशेषों के साथ मंगोलियाई बौद्ध अवशेष भी प्रदर्शित किया जायेगा.

कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के नेतृत्व में 25 सदस्यों के शिष्टमंडल के साथ इन पवित्र अवशेष के साथ मंगोलिया में हैं.

इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि सदियों पहले बौद्ध धर्म भारत के हिमालयी क्षेत्रों से मंगोलिया पहुंचा और अनमोल साझा विरासत का हिस्सा बन गया.