ISRO ने संचार उपग्रह जी-सैट 24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 23 जून को संचार उपग्रह ‘जी-सैट 24’ (GSAT-24) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गयाना के कौरू से एरियन 5 रॉकेट द्वारा किया गया.

मुख्य बिंदु

  • इसरो ने इसका निर्माण न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के लिये किया है. NSIL इसरो की वाणिज्यिक शाखा है.
  • अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद NSIL का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है. इस उपग्रह की मांग टेलीविजन सेवा प्रदाता टाटा स्काई (टाटा समूह) ने किया था.
  • जी सैट-24 4180 किलोग्राम वजन वाला 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है, जो पूरे भारत में DTH ऐप की जरूरतें पूरी करेगा.
  • फ़्रेंच गयाना दक्षिण अमेरिका के उत्तरी अटलांटिक तट पर फ्रांस का एक विदेशी विभाग/क्षेत्र और एकल क्षेत्रीय प्राधिकरण है.