भारत की जीवन प्रत्‍याशा 2 वर्ष बढ़कर 69.7 वर्ष हुई

हाल ही में जारी सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (SRS) के 2015-2019 के आंकड़े के अनुसार भारत की जीवन प्रत्‍याशा (औसत आयु) 69.7 वर्ष हो गई है. हालांकि, यह अनुमानित वैश्विक औसत 72.6 साल से काफी कम है. जीवन प्रत्याशा एक व्यक्ति के औसत जीवनकाल का अनुमान है.

भारत

  • 1970-75 में भारत की जीवन प्रत्‍याशा 49.7 साल थी. अगले 45 साल के दौरान इसमें करीब 20 साल का इजाफा हुआ. 2015-19 के आंकड़ों में भारत की जीवन प्रत्‍याशा 69.7 वर्ष हो गई है.
  • दिल्‍ली की जीवन प्रत्‍याशा 75.9 साल है जो देश में सबसे ज्‍यादा है. इसके बाद केरल, जम्‍मू और कश्‍मीर का नंबर आता है. छत्‍तीसगढ़ की जीवन प्रत्‍याशा देश में सबसे कम (65.3 वर्ष) है. सबसे कम जीवन प्रत्‍याशा वाले राज्‍यों में उत्‍तर प्रदेश का नंबर दूसरा (65.6 वर्ष)  है.

विश्व

  • जापान की जीवन प्रत्‍याशा सबसे ज्‍यादा 85 है. नॉर्वे, ऑस्‍ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड की जीवन प्रत्‍याशा 83 है. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की जीवन प्रत्‍याशा सबसे कम (54) है.
  • पड़ोसी बांग्‍लादेश की जीवन प्रत्‍याशा 72.1 साल है. नेपाल में जन्‍म के समय जीवन प्रत्‍याशा 70.5 साल है.