खुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 का खिताब खुशी पटेल को दिया गया है. इस प्रतियोगिता में अमेरिका की वैदेही डोंगरे को उप-विजेता और श्रुतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी घोषणा 25 जून को वाशिंगटन में आयोजित समारोह में की गयी.

समारोह में गुयाना की रोशनी रजाक को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 घोषित किया गया. वहीं, यूएस की नव्या पिंगोल उप-विजेता रही, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा तीसरे स्थान पर रही.

मुख्य बिंदु

  • खुशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं. वह यूके में बायोमेडिकल साइंस में मेजर और साइकोलॉजी में माइनर की पढ़ाई कर रही हैं.
  • मिस इंडिया वर्ल्डवाइड, 2022 में भाग ले रही 12 शीर्ष प्रतियोगी विश्व स्तर पर विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं की विजेता थीं.
  • मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का आयोजन इंडिया फेस्टिवल कमेटी (IFC)  द्वारा किया जाता है.