भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने 8 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. मिताली राज ने 2019 में T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. मिताली ने 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था.

मिताली राज का अंतर्राष्ट्रीय करियर: एक दृष्टि

  • उन्होंने 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 T20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वह कप्तान भी थी, जिसने टीम इंडिया को दो विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.
  • एकदिवसीय मैचों में वह दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 232 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात शतक और 64 अर्द्धशतक सहित कुल 7805 रन बनाये.
  • उन्होंने ने 89 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 2,364 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है.