मुंबई को पराजित कर पहली बार मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का विजेता बना

मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्रिकेट 2021-22 का विजेता बना है. मध्य प्रदेश की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को छह विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. इसके साथ ही मध्य प्रदेश रणजी टॉफी जीतने वाली 20वीं टीम बनी.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 536 रन बनाया. दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 269 रन बनाए. मध्य प्रदेश के सामने 108 रन का लक्ष्य था. इसे मध्य प्रदेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट: एक दृष्टि

  • रणजी ट्रॉफी एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट 1934 से खेला जा रहा है. पहला मैच 4 नवंबर 1934 से मद्रास और मैसूर के बीच चेपक ग्राउंड में खेला गया था. इसकी ट्रॉफी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा दान की गई थी.
  • मुंबई ने इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 41 बार जीता है. 1958-59 से लेकर 1972-73 तक मुंबई की टीम ने लगातार 15 बार खिताब जीता था.
  • रणजी ट्रॉफी का नाम नवानगर (वर्तमान में जामनगर) स्टेट के महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है. वह भारत के पहले क्रिकेटर थे, जिन्हें इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1896 से 1902 तक 15 टेस्ट मैच खेले. उस वक्त भारत की क्रिकेट टीम नहीं हुआ करती थी.