18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का समापन, अमेरिका शीर्ष स्थान पर

18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (18th World Athletics Championships) 2022 का आयोजन 15 से 24 जुलाई तक संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में, अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. उसने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक जीते.
  • 4 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित 10 पदक के साथ इथोपिया दूसरे और 2 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य सहित 10 पदक के साथ जमैका तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत ने इस चैंपियनशिप में 1 पदक पदक जीता. यह पदक नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में जीता. भारत पदक तालिका में 33वें स्थान पर रहा.
  • नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में रजत पदक जीता था. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक एंडरसन पीटर्स ने अपने नाम किया था.
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से यह महज दूसरा पदक है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.