अमिताभ कांत को G-20 का नया शेरपा नियुक्त किया गया

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को G-20 का नया शेरपा नियुक्त किया गया. वे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे.

भारत इस साल जी-20 का अध्यक्ष बनने वाला है, ऐसे में पूर्णकालिक शेरपा की जरूरत है. भारत साल 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा.

क्या होता है शेरपा?

किसी देश के व्यक्तिगत प्रतिनिधि को शेरपा कहते हैं. जी-20, जी-8 जैसे अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में शेरपा समन्वय का कार्य करता है. शेरपा सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आर्थिक, राजनीतिक और वैश्विक एजेंडे पर बात करते हैं.

जी-20: एक दृष्टि

जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है. जी-20 दुनिया की दो तिहाई आबादी और विश्व की 85 फीसदी जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस संगठन में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

जानिए क्या है जी-20…»