अर्जेंटीना को पराजित कर नीदरलैंड्स 9वीं बार महिला हॉकी विश्वकप का विजेता बना

नीदरलैंड्स, FIH महिला हॉकी विश्वकप 2022 का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में नीदरलैंड्स ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराते हुए लगातार तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया.

  • नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2014, 2018 में भी खिताब जीता था और ये इस टीम का कुल 9वां विश्व कप खिताब है.
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जर्मनी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी पर 2-1 से जीत दर्ज की.
  • FIH महिला हॉकी विश्वकप 1 से 17 जुलाई तक नीदरलैंड्स और स्पेन में खेला गया था.

भारतीय महिला हॉकी टीम नौवें स्थान पर रही

  • FIH महिला हॉकी विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम नौवें स्थान पर रही. भारतीय टीम ने 13 जुलाई को खेले गए मैच में जापान को 3-1 से पराजित कर इस विश्व कप में नौवां स्थान प्राप्त किया.
  • भारत को क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए क्रॉसओवर मैच में स्पेन को पराजित करने की जरूरत थी लेकिन स्पेन की टीम ने भारत को 1-0 से हरा दिया था और इसी के साथ भारत अंतिम-8 में पहुंचने की रेस से बाहर हो गया था.
  • भारत को ग्रुप-बी में रखा गया था. इस ग्रुप में भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन शामिल थे. गोलकीपर सविता भारतीय महिला टीम की कप्तान थी.