1 जुलाई 2022 को 5वां वस्तु और सेवा कर दिवस मनाया गया

1 जुलाई को वस्तु और सेवा कर दिवस (GST Day) मनाया जाता है. वर्ष 2017 में इसी दिन संसद के केन्द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह में पुरानी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के स्थान पर GST का शुभारम्‍भ किया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में 5वां वस्तु और सेवा कर दिवस मनाया गया.

GST “एक राष्‍ट्र – एक बाजार- एक कर” की अवधारणा पर लागू किया गया. यह अधिनियम 29 मार्च 2017 को संसद में पारित किया गया था जो 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ. यह एक अप्रत्यक्ष कर है जो वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाता है.