भारतीय नौसेना ने INS सिंधुध्वज पनडुब्बी को सेवामुक्त किया

भारतीय नौसेना ने 17 जुलाई INS सिंधुध्वज पनडुब्बी (सबमरीन) को सेवामुक्त कर दिया. नौसेना में 35 साल तक सेवा देने के बाद इसे सेवामुक्त किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नौसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख वाईस एडमिरल विश्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.

INS सिंधुध्वज: एक दृष्टि

  • INS सिंधुध्वज रूस द्वारा निर्मित डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी हैं, जिन्हें 1970 के दशक में डिजाइन किया गया था. रूस से प्राप्त इस पनडुब्बी को 1987 में नौसेना में शामिल किया गया था.
  • इस पनडुब्बी के प्रतीक चिह्न में ग्रे रंग की नर्स शार्क है इसके नाम का अर्थ है समुद्र (सिंधु) पर ध्वज धारण करने वाला.
  • यह एकमात्र पनडुब्बी थी जिसे प्रधान मंत्री मोदी द्वारा इनोवेशन के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (CNS) रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था.