ISSF विश्‍व कप में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, 15 पदक जीते

भारत ISSF शूटिंग विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. ने भारत इस विश्व कप में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

4 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक के साथ कोरिया ने दूसरा और 4 स्वर्ण और 2  कांस्य पदक सहित कुल 6  पदक के साथ चेक गणराज्य तीसरे स्थान पर रहा.

मेराज अहमद खान स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

  • भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान ने 18 जुलाई को ISSF विश्‍व कप में पुरुषों की स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीत. वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. मेराज ने कोरिया और ब्रिटेन के निशानेबाजों को मात देते हुए स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • भारतीय शूटर, पिस्टल और राइफल शूटिंग में कई पदक जीतते आए हैं, किन्तु अब स्कीट शूटिंग में भारत को पहली बार सफलता मिली है.

ISSF शूटिंग विश्व 2022: एक दृष्टि

  • यह ISSF शूटिंग विश्व कप का दूसरा चरण था जो कोरिया के चांगवान (Changwon) में 9 जुलाई से 21 जुलाई तक खेल गया था.
  • इस वर्ष यह दूसरी बार है जब भारतीय निशानेबाजों ने विश्वकप पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इससे पहले इस वर्ष काहिरा में पहला चरण जीता था.
  • भारत ने 2019 में ISSF विश्व कप के पांचों चरण जीते थे. वहीं 2021 में एक चरण में कामयाबी मिली थी.
  • अब भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज अक्टूबर में काहिरा में ISSF विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे. शॉटगन निशानेबाज क्रोएशिया में सितंबर में शॉटगन विश्व कप खेलेंगे.