शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

कांग्रेस के नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा. फ्रांस की सरकार थरूर के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने थरूर को लिखित रूप से इस सम्मान के बारे में जानकारी दी.

शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में 23 साल तक राजनयिक के तौर पर काम किया है. इससे पहले 2010 में स्पेनिश सरकार ने थरूर को Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III से सम्मानित किया था.