विदेश मंत्री ने ब्राजील, पैराग्‍वे और अर्जेंटीना की यात्रा संपन्न की

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर 22 से 27 अगस्त तक ब्राजील, पैराग्‍वे और अर्जेंटीना की सरकारी यात्रा पर थे. विदेश मंत्री की यह दक्षिण अमरीकी क्षेत्र की पहली यात्रा थे.

मुख्य बिन्दु

  • डॉक्‍टर जयशंकर ने इस यात्रा की शुरुआत पेराग्‍वे से की थी. पराग्‍वे में वहां के विदेश मंत्री जुलियो सिजर एरियोला के साथ आपसी सहयोग के नए क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया. विदेश मंत्री ने पराग्वे में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया.
  • उन्होंने ऐतिहासिक ‘कासा डी ला इंडिपेंडेंशिया’ की यात्रा की, जहां से दो सदी से भी अधिक समय पहले दक्षिण अमेरिकी देश की आजादी का आंदोलन शुरू हुआ था.
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने 24 अगस्त को ब्रासीलिया में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस फ्रैंका के साथ बैठक में व्यापार और निवेश, पेट्रोलियम, जैव ईंधन और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
  • डॉक्‍टर जयशंकर ने ब्राजील और अर्जेंटीना में वे इन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ संयुक्‍त आयोग की आठवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की.