भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत के ऊर्जा उत्‍पादन का पचास प्रतिशत, गैर-जीवाश्‍म ईंधन से होने लगेगा और 2070 तक भारत शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा.

मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री, गांधीनगर में 28 अगस्त को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के भारत में चालीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही.
  • श्री मोदी ने कहा कि देश में इलैक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग के साथ इस दिशा में एक मौन क्रांति हो रही है.
  • इस बीच सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्‍यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने भारत में एक नई कंपनी – ‘सुजुकी आर एंड डी’ सेंटर इंडिया की स्थापना की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इस जापानी कंपनी का लक्ष्‍य न केवल भारत में अनुसंधान और विकास प्रतिस्‍पर्धा और क्षमता बढाना है, बल्कि वैश्विक बाजारों को भी इसका लाभ पहुंचाना है.