नीरज चोपड़ा लूजाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

नीरज चोपड़ा ने लूजाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 2022 में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक टाईटल जीत लिया है.

नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में होगी. उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

नीरज चोपड़ा तोक्यो ओलंपिक 2021 के स्वर्ण पदक विजेता हैं. हाल ही में उन्होंने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था.