मनीषा कल्‍याण UEFA लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण, UEFA महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. मनीषा ने 18 अगस्त को माकारियो स्टेडियम में साइप्रस के ‘अपोलॉन लेडीज एफसी’ (Apollon Ladies FC) के लिए खेलने उतरी थीं. यह मुकाबला लाटविया के रिगा एफसी (Riga FC) के खिलाफ था.

मुख्य बिन्दु

  • मनीषा को इस क्वालिफाइंग मैच के 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर उतारा गया था.
  • उस समय अपोलॉन लेडीज एफसी मैच में 2-0 से आगे थी. अपोलॉन लेडीज लेडीज एफसी ने इस मैच में रिगा एफसी को 3-0 से हराया.

मनीषा कल्याण: मुख्य उपलब्धि

मनीषा किसी विदेशी क्लब के साथ करार करने वाली चौथी भारतीय महिला फुटबॉलर हैं. इंडियन वुमेंस फुटबॉल लीग (IWL) में पिछले तीन साल से गोकुलम केरला के साथ खेल रही हैं जो कि मौजूदा चैंपियन भी है. उन्हें 2021-22 में एआईएफएफ (AIFF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया था.