30 अगस्त: राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day) मनाया जाता है. यह दिवस छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

लघु उद्योग वे उद्योग हैं, जो छोटे पैमाने पर किये जाते हैं जिनमें 10 से 50 लोग काम करते हों. सरकार द्वारा जारी हाल की परिभाषा के अनुसार लघु उद्योग इकाई ऐसा औद्योगिक उपक्रम है, जहाँ संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक न हो, किन्तु कुछ मद, जैसे- हौजरी, हस्त-औजार, दवाइयों व औषधि, लेखन सामग्री मदें और खेलकूद का सामान आदि में निवेश की सीमा 5 करोड़ रुपये तक है.