प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेताओं की वैश्विक सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. विश्व के शीर्ष नेताओं के बीच कराए गए मार्निंग कंसल्ट सर्वे (Morning Consult Survey)  में उन्हें दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया.

मुख्य बिन्दु

  • इस सर्वे में विश्व के 22 नेताओं को शामिल किया गया था. सर्वे के मुताबिक, दुनिया में 75 प्रतिशत से अधिक रेटिंग के साथ लोगों की पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं.
  • इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 54 फीसदी रेटिंग के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
  • वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर हैं. बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो 39 फीसदी के साथ छठे और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं.
  • इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष पर थे.