भुज में भूकंप के पीड़ितों की याद में ‘स्मृति वन’ का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त को गुजरात में कच्छ के भुज में स्मृति वन का लोकार्पण किया. स्मृति वन एक संग्रहालय है जो वर्ष 2001 में भूकम्प के बाद गुजरात की जनता की सद्भावना का प्रतीक है. इसके अंदर बनाए गए स्मारक में भूकम्प से मरने वालों के नाम लिखे गये हैं. यह संग्रहालय 11500 वर्गमीटर में फैला है. इसमें आठ खंड, एक दीर्घा और एक थिएटर मौजूद है.

470 एकड़ में फैला स्मृति वन मेमोरियल प्रोजेक्ट भुज में भुजियों पहाड़ी के ऊपर बनाया गया है जो 2001 के गुजरात भूकंप के पीड़ितों के लिए एक श्रद्धांजलि है. 12,000 से अधिक लोगों ने इस विनाशकारी भूकंप में अपनी जान गंवाई थी.

प्रधानमंत्री ने भूकंप से संबंधित एक और स्मारक “वीरबालक स्मारक” का भी वर्चुअली लोकार्पण किया. यह स्मारक अंजार शहर में 185 बच्चों और 20 शिक्षकों की याद में बनाया गया है जो भूकंप में मलबे में जिंदा दब गए थे.