थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट 2022: भारत ने कुल 17 पदक जीते

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badminton International tournament) 2022 का 20 अगस्त को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने चार स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्‍य पदक सहित कुल 17 पदक जीते. यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पताया में खेला गया था.

भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. 20 अगस्त को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान की जोड़ी को पराजित कर यह पदक जीता.

वहीं महिला एकल मुकाबले में तीन महिलाएं मनदीप कौर, मनीषा रामदास और नित्या श्री सुमति सिवान ने अपने अपने मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता हैं.

मंदीप कौर ने फाइनल में मानसी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मनीषा रामदास ने फाइनल में जापान की कायदे कामियामा को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता.