विश्वनाथ आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गए

भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का उपाध्यक्ष चुना गया है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया.

विश्व शतरंज निकाय के चुनाव FIDE कांग्रेस के दौरान हुए जो 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान आयोजित किया गया था.

विश्वनाथन आनंद: एक दृष्टि

विश्वनाथन आनंद भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी हैं. वह साल 1988 में भारत के ग्रांडमास्टर बने थे. उन्होंने पांच बार विश्व शतरंज प्रतियोगिता जीती है. विश्वनाथन आनंद साल 2003 में फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विजेता बने.

आनंद को ही सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2007 में आनंद को भारत का द्वितीय सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया गया. आनंद ने तीन बार शतरंज ऑस्कर पुरस्कार जीता.