पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने राज्य में सात नए जिले बनाए जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 अगस्त को इसकी घोषणा की थी. प्रशासनिक कामकाज को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

नए सात जिलों के साथ राज्य में कुल 30 जिले हो जाएंगे. वर्तमान में कहा 23 जिले हैं. नए जिले हैं- बेहरामपुर, कांडी, सुंदरवन, बशीरहाट, इच्छामति, राणाघाट और विष्णुपुर.