बिहार में फल्गु नदी पर देश का सबसे बड़ा रबर बांध का उद्घाटन

बिहार में हाल ही में देश का सबसे बड़ा रबर बांध का उद्घाटन किया गया था. यह बांध फल्गु नदी पर बनाया गया है. इस बांध का उद्घाटन बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने किया था. इस डैम का निर्माण 312 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है.

मुख्य बिन्दु

  • इस बांध का नाम गया जी डैम रखा गया है. यह 411 मीटर लंबा और 3 मीटर ऊंचा यह रबर डैम 312 करोड़ की लागत से बना है. यह बांध 17 मिमी मोटे रबर से बना है.
  • इसमें फल्गु नदी के सतही और उप-सतही जल प्रवाह को रोककर जल का संचयन किया गया है और ठहरे हुए पानी के समय-समय पर प्रतिस्थापन के लिए बोरवेल की स्थापना की गई है.
  • फल्गू नदी बिहार के गया से गुज़रती है. इस नदी का हिन्दू व बौद्ध धर्मों में महत्व है. भगवान विष्णु का विष्णूपाद मंदिर इसके किनारे खड़ा है. इसकी धाराएँ अंत में पुनपुन नदी में विलय हो जाती हैं, जो स्वयं गंगा नदी की एक उपनदी है. फल्गु नदी झारखण्ड के पलामू जिले से निकली है.