विदेश मंत्री की सऊदी अरब यात्रा: परामर्श तंत्र विकसित करने पर सहमति

विदेश मंत्री 10 से 12 सितम्बर तक सऊदी अरब यात्रा पर थे. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली सऊदी यात्रा थी.

मुख्य बिन्दु

  • इस यात्रा के दौरान भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच परामर्श तंत्र विकसित करने पर सहमति बनी. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ इस सहमति-पत्र पर किए.
  • डॉक्‍टर जयशंकर ने द्विपक्षीय बैठक में वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति के संदर्भ में भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच सहयोग की प्रासंगिकता पर चर्चा की.
  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने रियाद में सउदी अरब के विदेश मंत्री फैज़ल बिन फरहान अल सउद के साथ बैठक की. उन्‍होंने वर्तमान वैश्विक राजनीतिक और आर्थि‍क मुद्दों पर चर्चा की और जी-20 तथा बहुपक्षीय संगठनों में मिलकर काम करने पर सहमति व्‍यक्‍त की.