मिलान में गैसटेक सम्मेलन आयोजित किया गया

तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर केन्द्रित गैसटेक सम्मेलन इटली के मिलान में 5-8 सितम्बर को आयोजित किया गया था. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. वे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के प्रयोजन से 6-8 सितम्बर को इटली यात्रा पर थे.

गैसटेक LNG पर केन्द्रित दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है. इस सम्मेलन में ऊर्जा परिदृश्‍य पर चर्चा करने, कोविड महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों को पुन: पटरी पर लाने का आकलन करने और कार्बन उत्सर्जन मुक्त ऊर्जा के लिए मार्ग तैयार करने के बारे में विचार किया गया.

इस सम्मेलन से इतर श्री पुरी ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (IEEF) के महासचिव जो‍सेफ मैकमोनिगल से भेंट की थी और मौजूदा ऊर्जा संकट के समाधान के उपायों पर विचार-विमर्श किया था.