भारत तथा लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के समूह ‘सेलेक’ की बैठक

भारत तथा लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के समूह ‘सेलेक’ (Community of Latin American and Caribbean States) की बैठक 19 सितंबर को न्‍यूयॉर्क में आयोजित की गई थी.

भारत-सेलेक बैठक

  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने भारतीय पक्ष का और सेलेक (CELAC) का प्रतिनिधित्व ग्‍वाटेमाला, त्रिनिदाद और टौबैगो और कोलम्बिया तथा अर्जेटीना के विदेश मंत्रियों ने किया था.
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं.
  • बैठक में व्‍यापार और वाणिज्‍य, कृषि, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्‍वास्‍थ, टीका उत्‍पादन, पारम्‍परिक औषधि और साजो-सामान क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति बनी.
  • दोनों पक्षों ने परस्‍पर हित के क्षेत्रीय और बहु-पक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र और अन्य बहुपक्षीय संस्थाओं में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.