उच्च रक्तचाप के खिलाफ प्रयासों के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उच्च रक्तचाप के खिलाफ देश के सराहनीय प्रयासों के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारत की उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (IHCI) को 21 सितम्बर को दिया गया.

मुख्य बिन्दु

  • IHCI (India Hypertension Control Initiative) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक संयुक्त पहल है.
  • IHCI को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है. IHCI को संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से न्यूयॉर्क में आयोजित 2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेष कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पुरस्कार दिया गया.
  • उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने और इससे बचने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्‍तर्गत एक विशेष पहल चलाया जा रहा है.
  • देश की प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली के असाधारण कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देते हुए यह पुरस्कार एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.